चंदौली जनपद की सैयदराजा पुलिस ने आज फिर एक कामयाबी अर्जित करते हुए थाना क्षेत्र के बरठी कट nh-2 सैयदराजा से एक ट्रक यूपी 70 सिटी 6335 को बरामद कर उस पर लदे 16राशि चोरी के गोवंशों को बरामद कर तीन तस्करों को पकड़ा है। इस संबंध में
बताया गया कि पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के द्वारा गोवंश तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर व क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा लक्ष्मण पर्वत की अगुवाई में पुलिस टीम को यह कामयाबी अर्जित की है। पुलिस ने पकड़े गए लोगों के नाम असिकुरहमान निवासी सिहोरी थाना कोखराज जनपद कौशांबी, अरबाज निवासी कस्बा नवाब नगर करेली जिला प्रयागराज तथा मुख्तार अहमद ग्राम उमरी थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज बताया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक के अलावा उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह यादव, उप निरीक्षक जयप्रकाश यादव, कांस्टेबल अरशद खां,हेड कांस्टेबल जैनुद्दीन शामिल रहे।Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment