चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस ने बरठी रेलवे क्रॉसिंग सैयदराजा के पास से तीन शातिर गौ तस्करों को तीन पिकअप में लदे चोरी के 13 राशि गोवंशों के साथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध में बताया गया कि उच्चाधिकारियों के द्वारा अपराधियों की धरपकड़
के लिए दिए गए आदेश के क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत की अगुवाई में सैयदराजा पुलिस को उस समय सफलता मिली जब तीन शातिर गोतस्कर तीन गाडियों में चोरी के 13 राशि गोवंशों को लाद कर बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल बेचने हेतु ले जा रहे थे। पुलिस के अनुसार पकड़े गए अभियुक्तों का नाम सोहन चौहान ग्राम दुधारी सैयदराजा, विजय चौहान महगांव थाना बलुआ तथा शिवम गौड़ निवासी मरूई थाना सैयदराजा चन्दौली बताया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह, उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह यादव, हेड कांस्टेबल शमशेर सिंह, कांस्टेबल संदीप,कांस्टेबल सत्य लोक चौहान व कांस्टेबल राजेश यादव शामिल रहे। पकड़े गए अभियुक्तों को थाने लाने के बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
No comments:
Post a Comment