माकपा राजातालाब तहसील कमेटी के मंत्री लालमणि वर्मा ने लोगों को संविधान के उद्देशिका का दिलाया शपथ
रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान करने वाले मां भारती के सच्चे सपूत अमर शहीद भगत सिंह की जयंती पर रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के कोरौता स्थित आदर्श सरस्वती बालिका विद्यालय परिसर में सोमवार को दोपहर में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) तहसील कमेटी के मंत्री कामरेड लालमणि वर्मा के नेतृत्व में शहीद भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनकी 113 वीं जयंती मनायी गयी।जिसके दौरान राजातालाब तहसील कमेटी के मंत्री कामरेड लालमणि वर्मा द्वारा माकपा के कार्यकर्ताओं के साथ साथ उपस्थित लोगों को संविधान के उद्देशिका का शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माकपा जिला कमेटी सदस्य
डॉक्टर शिव शंकर शास्त्री ने अमर शहीद भगत सिंह के जीवन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए कार्यशैली व जीवन चरित्र के बारे में लोगों को बताया।कार्यक्रम का संचालन कामरेड डॉक्टर शिवशंकर शास्त्री तथा अध्यक्षता जीउत राम पटेल तथा धन्यवाद ज्ञापन सियाराम उर्फ भानु यादव ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ शिव शंकर शास्त्री, लालमणि वर्मा,सियाराम उर्फ भानु यादव,कमला प्रसाद, महेंद्र यादव, जीउत पटेल,प्यारे लाल पटेल,मिठाई लाल,सोहन गुप्ता,मेजर मानिक चंद्र यादव,गौरी शंकर पटेल, विजय कुमार सिंह,बेचन प्रसाद, दूधनाथ इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment