सेवानिवृत्त उप निरीक्षक की भव्य विदाई,रोहनिया थाना प्रभारी ने उपहार स्वरूप भेंट में दिया बाइक - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, August 31, 2020

सेवानिवृत्त उप निरीक्षक की भव्य विदाई,रोहनिया थाना प्रभारी ने उपहार स्वरूप भेंट में दिया बाइक


रिपोर्ट-त्रिपरारी यादव

वाराणसी रोहनिया थाना परिसर में लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए सोमवार को सेवानिवृत्त उप निरीक्षक केशव लाल त्रिपाठी के


विदाई अवसर पर रोहनिया थाने पर तैनात सभी उप निरीक्षक तथा सिपाहियों द्वारा पुष्पगुच्छ देकर उन्हे सम्मानित किया गया।इसके साथ-साथ रोहनिया थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी तथा क्राइम इंस्पेक्टर इन्द्र भूषण यादव ने सेवानिवृत्त उप निरीक्षक केशव लाल त्रिपाठी को माल्यार्पण व अंग वस्त्र के साथ रोहनिया थाना की सभी  पुलिसकर्मियों के तरफ से उपहार स्वरूप में एक बाइक देकर भेट किया।और ईश्वर से उनकी दीर्घायु होने की कामना किया।और मिठाइयां भी बांटी गयी।विदाई के अवसर पर सेवानिवृत्त उप निरीक्षक केशव लाल त्रिपाठी ने बताया कि 26 दिसंबर 1979 में पुलिस विभाग में भर्ती हुआ। नौकरी में शुरुआती 13 वर्ष डीआईजी कानपुर रेंज, पेशकार एसएससी,कानपुर जीआरपी,झांसी,इलाहाबाद कानपुर, वाराणसी में वर्ष 2000 से थाना मिर्जामुराद, फूलपुर,बड़ागांव,चौबेपुर तथा रोहनिया थाना से सकुशल सेवानिवृत्त होने का अवसर मिला।जीवन के अंतिम पड़ाव में विभाग के लोगों द्वारा थाना रोहनिया में आज जो आदर सम्मान मिला वह जीवन पर्यंत अविस्मरणीय रहेगा।इस अवसर पर रोहनिया थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी,क्राइम इंस्पेक्टर इन्द्र भूषण यादव,अखरी चौकी इंचार्ज गौरव पांडेय,मोहनसराय चौकी इंचार्ज घनश्याम गुप्ता, गंगापुर चौकी इंचार्ज संजय राय,मातलदेई चौकी इंचार्ज सचिन पटेल,राजातालाब पुलिस चौकी से उप निरीक्षक ओम प्रकाश यादव,विनय तिवारी,जख्खिनी चौकी इंचार्ज अमित शुक्ला, निरीक्षक राकेश यादव, रामचंद्र यादव ,सत्येंद्र सिंह, अजय यादव,इमरान खान सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad