चिकित्सकीय गर्भ समापन कानून को लेकर ग्राम्या संस्थान ने की बैठक - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, August 28, 2020

चिकित्सकीय गर्भ समापन कानून को लेकर ग्राम्या संस्थान ने की बैठक


चन्दौली नौगढ़ ग्राम्या संस्थान द्वारा चिकित्सकीय गर्भ समापन कानून को लेकर चलाए जा रहे दस दिवसीय अभियान के अंतर्गत आज शुक्रवार को क्षेत्र के डुमरिया गांव में लोगों के साथ चर्चा आयोजित की गई। चर्चा के दौरान संस्थान की नीतू सिंह ने बताया कि मात्री मृत्यु दर में बढ़ोत्तरी को रोकने व असुरक्षित गर्भ समापन के प्रतिकूल परिणाम को रोकने के प्रयासों के अंतर्गत भार



त सरकार द्वारा 1971 में गर्भ समापन कानून लाया गया था। चिकित्सकीय गर्भ समापन कानून यानी मेडिकल टर्मिनेशन आफ प्रेगनेंसी अधिनियम 1971 इस कानून के अंतर्गत महिलाएं कुछ विशेष परिस्थितियों में सरकारी अस्पताल में या सरकार की ओर से अधिकृत किसी भी चिकित्सा केंद्र में अधिकृत व प्रशिक्षित डॉक्टर द्वारा गर्भ समापन करा सकती हैं। उन्होंने कहा कि सामान्यतया उत्तर प्रदेश में करीब पचास लाख महिलाएं गर्भवती होती हैं जिसमें करीब छःलाख गर्भ समापन कराती हैं, जिसमें स्वतः गर्भपात भी शामिल है।कुल मात्री मृत्यु दर में से करीब 8% महिलाओं की मृत्यु असुरक्षित गर्भसमापन के कारण से हो जाती है। ऐसे में इस कानून के बारे में गांव के लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान मदन मोहन, रिंकू, रामविलास, भगवानी, निर्मला,अनीता, सविता आदि लोग मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad