चन्दौली जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी डा.ए.के.श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला कार्यान्वयन समिति (डीएलआईसी) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार चन्दौली में आयोजित की गई। बैंकों के माध्यम से संचालित वित्तीय समावेशन ( PMJJBY, PMSBY, APY, CASA खाते खोलने) की प्रगति की समीक्षा की गई। चन्दौली जनपद देश के उन 40 आकांक्षात्मक जनपदों में है जहां वित्तीय समावेशन को गति प्रदान करने के लिए प्रत्येक 15 दिनों में इस समिति की बैठक की जाती है।अग्रणी जिला प्रबंधक पी के झा ने बैठक में सभी सदस्यों का स्वागत किया तथा सदन
को बैंकवार प्रगति से अवगत कराया। बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों से मुख्य विकास अधिकारी ने सभी पैरामीटर में प्रगति की समीक्षा की।सभी बैंक शाखाओं में कैम्प आयोजित करने हेतु निर्देशित किया। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी बैंक समन्वयकों को अगली बैठक में बुलाने का निर्देश दिया तथा जिन बैंकों की प्रगति संतोषजनक नहीं है उन्हें विशेष अभियान चलाकर प्रगति में सुधार करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्र प्रमुख विकास कुमार सिन्हा, बड़ौदा यूपी बैंक के क्षेत्र प्रमुख पी के सिंह एवं प्रमुख बैंकों के क्षेत्रीय कार्यालय के प्रतिनिधि तथा जिला समन्वयक उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment