उ०प्र०खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक सम्पन्न - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, August 31, 2020

उ०प्र०खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक सम्पन्न

चन्दौली जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में उ0प्र0 खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक संपन्न की। बैठक में क्रीड़ा अधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारियों, खेल संघों के पदाधिकारियों को उ0प्र0 खेल विकास संस्थान नि


यमावली 2020 को पढ़कर सुनाया गया। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर जिला अधिकारी द्वारा विस्तृत रूप से चर्चा की गई, चर्चा के दौरान नई समिति के रजिस्ट्रेशन एवं वृद्धि के स्त्रोत पर चर्चा की गई। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि असलहा नवीनीकरण, खनन पट्टा धारकों, से परमिट जारी करने एवं आरटीओ से गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन तथा जिला पूर्ति अधिकारी से सस्ते-गल्ले की दुकानदारों से स्वेक्षानुसार धनराशि एकत्रित कर समिति के आय में वृद्धि की जा सकती है।इसके अतिरिक्त जनपद में खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उ0 प्र0खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति का गठन उपरांत जनपद के उदीयमान 


खिलाड़ियों के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मान्यता प्राप्त खेलों में प्रतिभा से आर्थिक सहायता प्रदान करना ही समिति का मुख्य कार्य होगा। बैठक के दौरान चकिया विधायक प्रतिनिधि अश्वनी  दुबे, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, नगर पंचायत एवं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad