अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने का दिया गया निर्देश
चन्दौली विजय सिंह मीणा- पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी, परिक्षेत्र वाराणसी द्वारा जनपद के समस्त अधिकारियों व थाना प्रभारीगण के साथ अपराध समीक्षा व आगामी त्यौ
हारों के सम्बन्ध में गोष्ठी की गयी। उक्त बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों व थाना प्रभारियों को शासन एवं उच्चाधिकारियों द्वारा निर्गत आदेशों,निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन कराने, लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण करनें, अपराधों पर प्रभावी अकुंश लगाने, महिला सम्बन्धी अपराधों पर पूर्णरूप से रोक लगाने, किसी भी प्रकार के विवाद अथवा सूचना पर तत्काल आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करनें,जमीन सम्बन्धी विवादों पर सम्बन्धित राजस्व विभाग के साथ सामंजस्य स्थापित कर विधिक कार्यवाही करने, एण्टी रोमियो टीम को लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए अराजकतत्वों पर निगरानी,कार्यवाही करने, हिस्ट्रीशीटरों पर सतर्क दृष्टि रखनें, जनपद व थाना स्तर पर घोषित टाॅप-10 अपराधियों एवं वांछित,वारंटियो की शत्-प्रतिशत गिरफ्तारी करने, क्षेत्र के मुख्य बाजारों,चैराहों,मार्गों,भीड़भाड़ वाले स्थानों आदि में पैदल भ्रमण व रात्रि गश्त को और बढ़ाने, प्रमुख संस्थानों,प्रतिष्ठानों एवं बैंको आदि की सुरक्षा व्यवस्था व वहां लगें सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण करने सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। आगामी मोहर्रम पर्व को दृष्टिगत रखते हुए शान्ति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने, किसी नयी परम्परा को प्रारम्भ न होंने देने,धार्मिक स्थलों का निरीक्षण तथा थाने पर बने त्यौहार रजिस्टर का अवलोकन कर धर्मगुरूओं,प्रबुद्धजन एवं गणमान्य,संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठकें कर शासन के निर्देशों,गाइडलाइन से भलीभांति अवगत कराते हुए सभी से मिलजुल कर सौहार्द पूर्वक भाईचारे के साथ त्यौहारों को जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ही मनाने हेतु निर्देशित करने को कहा गया। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक चन्दौली, अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली/आपरेशन, समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थानाप्रभारीगण के साथ ही पुलिस विभाग से सम्बन्धित समस्त शाखाओं व कार्यालयों के प्रभारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment