बॉर्डर का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर हुआ वायरल - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, May 14, 2018

बॉर्डर का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

मनोरंजन। इस साल ईद के मुबारक मौके पर भोजपुरिया बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है जुबली स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ की मल्टीस्टारर फ़िल्म ‘बॉर्डर’, जिसका फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। इसमें निरहुआ एक फौजी के गेटअप में नजर आ रहे हैं। फर्स्ट लुक के जारी होते ही ‘बॉर्डर’ का पोस्‍टर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और देखते ही देखते इस पर खूब लाइक और कमेंट आने लगा। साथ ही कईयों ने इस फिल्‍म के पोस्‍टर को शेयर भी किया है। बता दें कि दिनेशलाल यादव निरहुआ ने इसे अपने ऑफिसियल फेसबुक पेज पर निरहुआ जारी किया और साथ में लिखा है - किसान का बेटा हैं। वहीं, टीजर का एक डायलॉग ‘अगर कोई हमारी जमीन की तरफ आंख भी उठाए तो जमीन के साथ उसका जिगर भी जोत देते हैं’ को खूब सराहा जा चुका है। इस पर दर्शकों की बहुत प्रतिक्रिया भी आ रही है। इस बारे में फिल्‍म के निर्माता प्रवेश लाल यादव ने बताया कि पहले बॉर्डर के टाइटल टीजर और फिर फर्स्ट लुक के रिलीज होते ही फ़िल्म को लेकर दर्शको की उत्सुकता बढ़ गई है । दर्शक फ़िल्म को लेकर तरह तरह के सवाल पूछ रहे हैं । उन्होंने आगे बताया कि फ़िल्म में भोजपुरी जगत के चर्चित कलाकारों की लंबी फौज है। निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की बॉर्डर भव्यता और बजट के दृष्टिकोण से भोजपुरी की अब तक कि सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है। लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा ने एक एक दृश्य पर काफी मेहनत की है।  गौरतलब है कि लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा की बॉर्डर के निर्माता है प्रवेश लाल यादव । कार्यकारी निर्माता हैं हरिकेश यादव व प्रोडक्शन कंट्रोलर है राजेश भगत और प्रचारक हैं रंजन सिन्‍हा और उदय भगत। फ़िल्म में जुबली स्टार निरहुआ , यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे सहित भोजपुरी जगत के नामचीन कलाकारों की फौज है ।


No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad