वाराणसी। शहर के गोदौलिया चैराहे से दस कदम की दूरी पर स्थित केसीएम माल में मौजूद कोटक महिन्द्रा बैंक की शाखा में सोमवार को आग लग गयी। मौके पर फायर ब्रिगेड की दस गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची। इस आग की विकरालता को देखते हुए अगल-बगल के मकानों को खाली करा दिया गया।
गोदौलिया चैराहे से दस कदम की दूरी पर स्थित केसीएम बिजनेस माल में कई बैंको की शाखाएं हैं। इनमे से एक कोटक महिंद्रा बैंक की शाखा में सोमवार तडके आग लग गयी। आग देखकर वहां मौजूद लोगों ने पुलिस और फायर सर्विस को फोन किया।
मौके पर सीओ स्नेहा तिवारी और कई थानों की फोर्स के साथ साथ दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गयी और आग बुझाने में लग गयी। फायर सर्विस के अधिकारी ने बताया कि आग की सूचना हमें मिली जिसपर हम यहां पहुंचे हैं। आग काफी बड़ी थी जिसे कंट्रोल कर लिया गया है। फायर सर्विस की 10 गाडियां लगी थी।
उन्होंने बताया कि आग मुख्यतः कोटक महिंद्रा बैंक में ही लगी। इसके अगल बगल कर्नाटक बैंक भी है उसे भी हम खोलकर देख रहे हैं। वहीं उन्होंने इस आग लगने की घटना को शार्ट सर्किट से होना बताया।
रिपोर्ट मंडल ब्यूरो जी पी गुप्ता
No comments:
Post a Comment