वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली एक शोध की छात्रा ने बीती रात अपने प्रेमी से वीडियो चैट पर बात की और उसके बाद गले में फंदा लगाकर लटक गई।
बता दें कि शोध छात्रा मध्य प्रदेश के भौरा बैतूल की रहनी वाली है। छात्रा वर्तमान में लंका थाना क्षेत्र के नगवां इलाके में स्थित एक पीजी में रह रही थी। बताया जा रहा है कि 30 अप्रैल को ही उसकी सगाई राम नगर निवासी एक युवक से हुई थी और दोनो की अगले वर्ष जनवरी में शादी होने वाली है। आज तड़के छात्रा अपने उसी मंगेतर के साथ वीडियो चैटिंग कर रही थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों ने कहासुनी हो गयी उसके बाद उसने आत्महत्या करने की योजना बना डाली और 25 वर्षीय उक्त छात्रा रूम में ही दुप्पटे को फंदा बनाकर झूल गई। घटना की सूचना मिलते ही यूनिवर्सिटी प्रशासन के अधिकारियों ने छात्रा को ट्रामा सेंटर के आईसीयू में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।यूनिवर्सिटी प्रशासन इस पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। वहीं दूसरी तरफ पीजी में रहने वाली अन्य लड़कियां सकते में हैं।
No comments:
Post a Comment