राजकीय मेडिकल कॉलेज जिला मुख्यालय से बिल्कुल सटे छावनी लाइन में बनेगा। - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, May 30, 2018

राजकीय मेडिकल कॉलेज जिला मुख्यालय से बिल्कुल सटे छावनी लाइन में बनेगा।


iBN समाचार 30/5/2018

गाजीपुर। प्रस्तावित राजकीय मेडिकल कॉलेज जिला मुख्यालय से बिल्कुल सटे छावनी लाइन में बनेगा। यह मेडिकल कॉलेज जिला अस्पतालों को उच्चकृत कर राजकीय मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की सरकार की योजना के तहत बनेगा। मंगलवार को योगी सरकार की कैबिनेट ने मेडिकल कॉलेज के लिए पट्टे पर कुल 21.61 एकड़ एरिया का भूखंड आवंटित करने की कार्यवाही पर मुहर भी लगा दी। यह पट्टा 90 साल का होगा। देखा जाए तो योगी सरकार ने पहले ही इसकी कागजी कवायद पहले ही शुरू कर दी थी। चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ.रजनीश दूबे ने गाजीपुर डीएम से तय मानक के हिसाब से भूखंड चयनित कर पूरी रिपोर्ट मांगी थी। डीएम के बालाजी ने छावनी लाइन में भूखंड चयनित कर इसी साल 17 फरवरी को अपनी रिपोर्ट उन्हें प्रेषित कर दी थी। रिपोर्ट में छावनी लाइन का भूखंड मेडिकल कॉलेज के लिए उपर्युक्त बताया गया। प्रस्तावित भूखंड के कुल एरिया में नान जेड ए गाटा संख्या 243 रकबा 6.499 हेक्टेयर व गाटा संख्या 248 रकबा 2.000 हेक्टेयर तथा जेडए की गाटा संख्या 245 रकबा 0.250 हेक्टेयर का रकबा शामिल है। डीएम ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि चयनित भूखंड से गोराबाजार में बने 200 बेड के नए जिला अस्पताल की दूरी मात्र एक किलोमीटर है। साथ ही दो किलोमीटर की दूरी पर पुराना जिला अस्पताल कैंपस है। जहां 100 बेड का राजकीय महिला अस्पताल और 100 बेड की मैटरर्निटी विंग है। चयनित भूखंड का एप्रोच रोड पिच है। उसे विकास भवन चौराहा से भुतहिया टांड़ पीडब्ल्यूडी मार्ग कहा जाता है। उसकी चौड़ाई 30 फीट है। भविष्य में इसके चौड़ीकरण के लिए भी मौके पर भूमि उपलब्ध है। डीएम ने रिपोर्ट में यह भी बताया कि प्रस्तावित भूखंड से कुछ ही दूर सदर तहसील मुख्यालय, नया स्टेडियम, विकास भवन, स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र, पुलिस लाईन जैसे अहम सरकारी कार्यालय व कैंपस हैं। इसके अलावा प्रस्तावित भूखंड पर कोई विवाद नहीं है। डीएम ने अपनी रिपोर्ट की अंतिमत पंक्ति में लिखा कि प्रस्तावित भूखंड पर मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की स्पष्ट संस्तुति की जाती है। मालूम हो कि योगी सरकार की कैबिनेट की बैठक में गाजीपुर के अलावा सिद्धार्थनगर और एटा में भी प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के लिए पट्टे पर भूखंड हस्तांतरित करने का फैसला की जबकि फेतहपुर में भूखंड खरीदने की स्वीकृति दी गई। मजे की बात मेडिकल कॉलेज के लिए सबसे बड़ा भूखंड गाजीपुर को मिला है। सिद्धार्थ नगर को 8.55 एकड़ तथा एटा में मात्र एकड़ भूमि का पट्टा होगा। फतेहपुर में 19.46 एकड़ भूखंड खरीदा जाएगा। कोई शक नहीं कि गाजीपुर के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह दूसरा बड़ा तोहफा है। उन्होंने अपनी पहली ही बैठक में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स की मंजूरी दी और अब राजकीय मेडिकल कॉलेज। हालांकि गाजीपुर में राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज पहले से ही है लेकिन अब मार्डन मेडिसीन का मेडिकल कॉलेज भी मिल गया है। निश्चित रूप से गाजीपुर के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। इसके बारे में गाजीपुर के लोग शायद कभी सोचे होंगे।


No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad