गाजीपुर स्थित थाना करंडा के इंस्पेक्टर त्रिवेणी लाल सेन की तैनाती 17 नवंबर 2017 को हुई। इसके पहले बिरनो थाना अंतर्गत एक चाय विक्रेता की हत्या करके अभियुक्तों ने चाय विक्रेता के सिर को जमीन में गाड़ दिया था । इस हत्या का खुलासा किया। व चोरी गए जेवर की बरामदगी भी किया। एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी हुई। बिरनो थाना से ट्रांसफर होकर कासिमाबाद थाने पर पोस्टिंग हुई वहां एक पुजारी की हत्या का खुलासा किया। तेज तर्रार इंस्पेक्टर ने मीडिया को बताया कि सबसे चर्चित हत्याकांड पत्रकार राजेश पांडे की हत्या की गुत्थी मैंने सुलझाया व सात अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी किया। अन्य की तलाश अभी जारी है।
इंस्पेक्टर त्रिवेणी लाल सेन ने मीडिया के एक मुलाकात कार्यक्रम में बताया कि अपराधियों के छक्के छुड़ाने के साथ ही इस वीरान थाना परिसर में पर्यावरण को भी ध्यान में रखता हूं ।उच्च अधिकारियो के निदेंश व सहयोग, थाना स्टाफ व उनके लगाए गए , फूल पत्तियों से ठाने का दृश्य मनोरम लगता है। वह देखते ही बनता है।
थाना परिसर में थाना कर्मचारियों के लिए मैश भी चलता है। जिसमें दोनों मीटिंग थाना स्टाफ को उत्तम भोजन की व्यवस्था है।
अपराधियों की जगह सिधे जेल है। उनको जेल भेजने का अभियान ही उनको सुधरने की उत्तम व्यवस्था है।
थाना प्रभारी 4:00 बजे भोर में गश्त से लौटे थे, थकान की वजह से भरपूर निद्रा ना मिलना उनके चेहरे पर साफ झलक रहा था ।फिर भी उन्होंने मीडिया को समय दिया और थाना परिसर को दिखाया और बताया कि थाने में फोर्स की कमी है। इस कमी को झेलते हुए भी सरकार की मंशा को पूरा करना हमारा परम कर्तव्य है। इंस्पेक्टर अपने काम व धून के पक्के है। फर्ज के आगे कोई समझौता मंजूर नहीं है।
No comments:
Post a Comment