गाजीपुर: नंदगंज थाना क्षेत्र के बरहपुर गांव में एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, DM ने जिस आकांक्षा अस्पताल पर बैठाई जांच वह अस्पताल धरातल के किसी कोने में नजर नहीं आ रहा है, यह मामला है गीता देवी पति स्वर्गीय रामधार कुशवाहा ग्राम रसूलपुर का इनका ऑपरेशन मई 2017 को राज मेमोरियल अस्पताल बरहपुर में हुआ था। जिसके प्रबंधक एवं संचालक डॉक्टर ए के सिंह हैं, इनकी देखरेख में मरीज का पथरी का ऑपरेशन हुआ था। एक वर्ष पूर्व जिसमें परिजनों से मोटी रकम वसूली गई थी। इस मामले में नंदगंज के एक निजी अस्पताल राज मेमोरियल में ऑपरेशन के दौरान पत्थरी निकालने का दावा किया गया। उसके बदले में महिला मरीज से रु.13000 की मोटी रकम वसूली गई इसके बाद भी महिला मरीज के पेट में दर्द बराबर बना हुआ है। इसलिए महिला मरीज के परिजनों ने बीते दिनों अप्रैल 2018 में DM महोदय के पास प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। जिसम DM महोदय ने मामले को गंभीरता से लिया है, और दो सदस्यीय जाँच टीम बैठा दी है। सूत्रों से पता चला है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद विभाग के आला अधिकारी इस मामले में लीपापोती करने पर तुले हुए हैं वार्ड बॉय कहां तक न्याय मिल सकता है
गाजीपुर: नंदगंज थाना क्षेत्र के बरहपुर गांव में एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, DM ने जिस आकांक्षा अस्पताल पर बैठाई जांच वह अस्पताल धरातल के किसी कोने में नजर नहीं आ रहा है, यह मामला है गीता देवी पति स्वर्गीय रामधार कुशवाहा ग्राम रसूलपुर का इनका ऑपरेशन मई 2017 को राज मेमोरियल अस्पताल बरहपुर में हुआ था। जिसके प्रबंधक एवं संचालक डॉक्टर ए के सिंह हैं, इनकी देखरेख में मरीज का पथरी का ऑपरेशन हुआ था। एक वर्ष पूर्व जिसमें परिजनों से मोटी रकम वसूली गई थी। इस मामले में नंदगंज के एक निजी अस्पताल राज मेमोरियल में ऑपरेशन के दौरान पत्थरी निकालने का दावा किया गया। उसके बदले में महिला मरीज से रु.13000 की मोटी रकम वसूली गई इसके बाद भी महिला मरीज के पेट में दर्द बराबर बना हुआ है। इसलिए महिला मरीज के परिजनों ने बीते दिनों अप्रैल 2018 में DM महोदय के पास प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। जिसम DM महोदय ने मामले को गंभीरता से लिया है, और दो सदस्यीय जाँच टीम बैठा दी है। सूत्रों से पता चला है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद विभाग के आला अधिकारी इस मामले में लीपापोती करने पर तुले हुए हैं वार्ड बॉय कहां तक न्याय मिल सकता है
No comments:
Post a Comment