मुकदमा दर्ज
वीडियो देखें 👍👍👍
विकास भवन गाजीपुर जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत निर्माण होने वाले वाले शौचालय का लक्ष्य दो लाख छ: हजार गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर 2018 ई0 तक पूर्ण कर लेना है। अभी लक्ष्य का पैसठ परसेन्ट शौचालय ही पूर्ण रुप से बनकर तैयार है। मेरे अधिकार क्षेत्र में अवस्थापना एवं ग्राम पंचायत में 14वां व चतुथं राज्य बित्त से विकास का सुपर विजन,ए.डी.ओ. पंचायत के माध्यम से की जाती है।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत निर्माण होने वाले वाले शौचालय के लिए नई गाइडलाइन के अनुसार धन राशि अब ₹12000 :अनुदान लाभार्थी के खाते में सीधे भेजी जाएगी। ₹6000 :प्रथम किस्त व दूसरी किस्त प्रथम किस्त के उपभोग हो जाने पर दी जाएगी। लाभार्थी पैसे का दुरुपयोग ना करें, इसके लिए खंड प्रेरक स्वेच्छा ग़ाही प्रत्येक गांव में नियुक्त किए गए हैं।
शौचालय का मानक उन्होंने बताया कि शौचालय 2 गढ्ढे का जलबन्द होना चाहिए। एक गढ्ढा कम से कम 7 साल चलता है। एक गढ्ढा भर जाने पर दूसरे गड्ढे में कनेक्शन कर दिया जाता है। पहले वाले गड्ढे से कंपोस्ट खाद जिसे सोना खाद भी कहा जाता है, को निकालकर गमले में या खेत में डालकर उबंरा शक्ति बढ़ा सकते हैं। शौचालय का दीवार नंबर 1 ईट से वह गड्ढा नंबर 2 ईट से बनना चाहिए। मानक से समझौता नहीं हो सकता। गड़वड़ी पर उचित करवाई की जाएगी।
रिपोर्ट मंडल ब्यूरो जी पी गुप्ता
डीपीआरओ गाजीपुर मानक से समझौता नहीं लक्ष्य का 65% शौचालय बनकर तै
वीडियो देखें 👍👍👍
विकास भवन गाजीपुर जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत निर्माण होने वाले वाले शौचालय का लक्ष्य दो लाख छ: हजार गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर 2018 ई0 तक पूर्ण कर लेना है। अभी लक्ष्य का पैसठ परसेन्ट शौचालय ही पूर्ण रुप से बनकर तैयार है। मेरे अधिकार क्षेत्र में अवस्थापना एवं ग्राम पंचायत में 14वां व चतुथं राज्य बित्त से विकास का सुपर विजन,ए.डी.ओ. पंचायत के माध्यम से की जाती है।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत निर्माण होने वाले वाले शौचालय के लिए नई गाइडलाइन के अनुसार धन राशि अब ₹12000 :अनुदान लाभार्थी के खाते में सीधे भेजी जाएगी। ₹6000 :प्रथम किस्त व दूसरी किस्त प्रथम किस्त के उपभोग हो जाने पर दी जाएगी। लाभार्थी पैसे का दुरुपयोग ना करें, इसके लिए खंड प्रेरक स्वेच्छा ग़ाही प्रत्येक गांव में नियुक्त किए गए हैं।
शौचालय का मानक उन्होंने बताया कि शौचालय 2 गढ्ढे का जलबन्द होना चाहिए। एक गढ्ढा कम से कम 7 साल चलता है। एक गढ्ढा भर जाने पर दूसरे गड्ढे में कनेक्शन कर दिया जाता है। पहले वाले गड्ढे से कंपोस्ट खाद जिसे सोना खाद भी कहा जाता है, को निकालकर गमले में या खेत में डालकर उबंरा शक्ति बढ़ा सकते हैं। शौचालय का दीवार नंबर 1 ईट से वह गड्ढा नंबर 2 ईट से बनना चाहिए। मानक से समझौता नहीं हो सकता। गड़वड़ी पर उचित करवाई की जाएगी।
रिपोर्ट मंडल ब्यूरो जी पी गुप्ता
No comments:
Post a Comment