नक्सली हमले में गाजीपुर का एक और लाल शहीद - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, May 21, 2018

नक्सली हमले में गाजीपुर का एक और लाल शहीद


iBN समाचार


रविवार, 20 मई 2018 | 
ग़ाज़ीपुर। नक्सली हमले में दांतेवाड़ा में शहीद हुये गाजीपुर के लाल अर्जुन राजभर के पैतृक गांव में शोक की लहर व्याप्त है।छत्तीसगढ़ सशस्र बल की 16वीं बटालियन में आरक्षक पद पर तैनात अर्जुन राजभर 20मई को दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में शहीद हो गये।जिसकी खबर उनके पैतृक गांव शादियाबाद के बरईपारा पहुंचते ही गांव में गम का माहौल बन गया।
गाजीपुर के शादियाबाद क्षेत्र के बरईपारा गांव में रहने वाले बलिराम राजभर और रमावती की पांच पुत्रों में चौथे नंबर पर अर्जुन राजभर वर्ष 2014 में छत्तीसगढ़ सशस्र बल में बतौर आरक्षक नियुक्त हुये थे।इन दिनों अर्जुन दंतेवाड़ा में तैनात थे।जहां नक्सली हमले में वे शहीद हो गये।अर्जुन के सभी भाई मुंबई में फूलों का व्यवसाय करते हैं।जबकि पत्नी और तीन बच्चों के साथ अर्जुन छत्तीसगढ़ में रह र


No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad