नंदगंज (गाजीपुर): स्थानीय शहीद स्मारक इंटर कालेज में व्यावसायिक शिक्षान्तर्गत संचालित विभिन्न ट्रेडों में प्रवेश प्रारंभ हो गया है। यह क्षेत्र का एकमात्र विद्यालय है जो व्यावसायिक शिक्षा को अधिक प्रभावी ढंग से छात्राओं के लिए अधिक सुविधापूर्ण, समकालीन, प्रासंगिक व सृजनात्मक बना रहा है। सरकार व्यावसायिक शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका से भली भांति अवगत है, इसीलिए जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से माध्यमिक विद्यालयों के प्रत्येक ट्रेडों में न्यूनतम 25 प्रवेश करने के लिए प्रधानाचार्यों को शासनादेश जारी की है।
इंटर व्यावसायिक के प्रवेशाधिकारी डॉ. उदय नारायण सिंह ने बताया कि 1990 से प्रतिवर्ष विद्यालय की छात्राएं टॉपर रहती हैं। समय की मांग व छात्राओं की आवश्यकता के अनुसार व्यावसायिक शिक्षा पाठ्यक्रमों का क्रेज पिछले वर्षों में बढ़ा है। विद्यालय में संचालित ट्रेडों में बेकिंग व कन्फेक्शनरी, फल व खाद्य संरक्षण, फोटोग्राफी, परिधान सज्जा तथा स्वास्थ्य कार्मिक (पैरामेडिकल) में प्रवेश प्रारंभ है। प्रत्येक ट्रेड में सीमित सीटें होने की वजह से इच्छुक अभिभावक अपने छात्राओं का प्रवेश शीघ्रातिशीघ्र सुनिश्चित कराएं।
इंटर व्यावसायिक के प्रवेशाधिकारी डॉ. उदय नारायण सिंह ने बताया कि 1990 से प्रतिवर्ष विद्यालय की छात्राएं टॉपर रहती हैं। समय की मांग व छात्राओं की आवश्यकता के अनुसार व्यावसायिक शिक्षा पाठ्यक्रमों का क्रेज पिछले वर्षों में बढ़ा है। विद्यालय में संचालित ट्रेडों में बेकिंग व कन्फेक्शनरी, फल व खाद्य संरक्षण, फोटोग्राफी, परिधान सज्जा तथा स्वास्थ्य कार्मिक (पैरामेडिकल) में प्रवेश प्रारंभ है। प्रत्येक ट्रेड में सीमित सीटें होने की वजह से इच्छुक अभिभावक अपने छात्राओं का प्रवेश शीघ्रातिशीघ्र सुनिश्चित कराएं।
No comments:
Post a Comment