लापरवाही, शिक्षकों का प्रान किट बेसिक शिक्षा विभाग व देवकली बीआरसी से गायब - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, May 19, 2018

लापरवाही, शिक्षकों का प्रान किट बेसिक शिक्षा विभाग व देवकली बीआरसी से गायब

नंदगंज (गाजीपुर): ब्लाक में पदस्थ सभी शिक्षक प्राथमिक  संवर्ग के पेंशन व अन्य कटौती और भुगतान के लिए शासन के नियमानुसार आबंटित प्रान किट (परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर) का वितरण बीईओ कार्यालय से किया जाना था, लेकिन घोर लापरवाही के कारण 300 शिक्षकों का प्रान किट बेसिक शिक्षा विभाग व देवकली बीआरसी से गायब हो गया है। इस संबंध में बीईओ ने बताया कि इस वजह से क्षेत्र के पदस्थ सभी शिक्षक प्राथमिक संवर्ग की एनपीएस कटौती बाधित है। इसकी सूचना संकुल व शालावार भेज दी गई है। जानकारी के मुताबिक 4 माह पूर्व प्रान किट बनकर जिला पर आ गई थी। वहाँ से देवकली बीआरसी पर प्रेषित कर दी गई। यहां से प्रान किट शिक्षकों को रिसीव कराने की बजाय विभाग के ही कुछ लोगों ने लिफाफा फाड़कर ओएमआर (ऑप्टिकल मार्क रीडर) शीट निकाल कर उसे गायब कर दिया। शिक्षकों ने  बताया कि किट में राष्ट्रीय पेंशन सिस्टम के प्रान नंबर कार्ड परिचालन विधि और गोपनीय कोड की जानकारी है, जो सभी कर्मियों के लिए अनिवार्य व उपयोगी होती है। उन सभी 300 शिक्षक पंचायत को निर्धारित समय में प्रान किट न मिल पाने की वजह से लेखा कार्यालय से उन शिक्षकों की एनपीएस कटौती नहीं हो पा रही है। इस कारण भुक्तभोगी शिक्षक एनपीएस (नई पेंशन योजना) से नहीं जुड़ पा रहे हैं। इससे विभागीय शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है।


No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad