नंदगंज (गाजीपुर): ब्लाक में पदस्थ सभी शिक्षक प्राथमिक संवर्ग के पेंशन व अन्य कटौती और भुगतान के लिए शासन के नियमानुसार आबंटित प्रान किट (परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर) का वितरण बीईओ कार्यालय से किया जाना था, लेकिन घोर लापरवाही के कारण 300 शिक्षकों का प्रान किट बेसिक शिक्षा विभाग व देवकली बीआरसी से गायब हो गया है। इस संबंध में बीईओ ने बताया कि इस वजह से क्षेत्र के पदस्थ सभी शिक्षक प्राथमिक संवर्ग की एनपीएस कटौती बाधित है। इसकी सूचना संकुल व शालावार भेज दी गई है। जानकारी के मुताबिक 4 माह पूर्व प्रान किट बनकर जिला पर आ गई थी। वहाँ से देवकली बीआरसी पर प्रेषित कर दी गई। यहां से प्रान किट शिक्षकों को रिसीव कराने की बजाय विभाग के ही कुछ लोगों ने लिफाफा फाड़कर ओएमआर (ऑप्टिकल मार्क रीडर) शीट निकाल कर उसे गायब कर दिया। शिक्षकों ने बताया कि किट में राष्ट्रीय पेंशन सिस्टम के प्रान नंबर कार्ड परिचालन विधि और गोपनीय कोड की जानकारी है, जो सभी कर्मियों के लिए अनिवार्य व उपयोगी होती है। उन सभी 300 शिक्षक पंचायत को निर्धारित समय में प्रान किट न मिल पाने की वजह से लेखा कार्यालय से उन शिक्षकों की एनपीएस कटौती नहीं हो पा रही है। इस कारण भुक्तभोगी शिक्षक एनपीएस (नई पेंशन योजना) से नहीं जुड़ पा रहे हैं। इससे विभागीय शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment