कोटेदार सम्मेलन सरकार हमारी मागे पूरी नही करती तो जायेगे हरताल पर - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, May 23, 2018

कोटेदार सम्मेलन सरकार हमारी मागे पूरी नही करती तो जायेगे हरताल पर



वाराणसी उत्तर प्रदेश के राशन डिलरो की माँग को लेकर आल इण्डिया फेयर प्राइस शाप डीलर्स फेडरेशन के तत्वाधान में मंगलवार को रोहनिया केशरीपुर स्थित महानगर गोदाम पर  पदाधिकारीयो एवं जिले के कोटेदारों का एक सम्मेलन किया गया।  कोटेदार सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष  राजेश तिवारी ने प्रदेश सरकार के समक्ष अपनी पांच मांगे रखते हुए कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा 2013 के अंतर्गत होम डिलवरी का प्रावधान लागू किया जाय,  कोटेदारो को जीवकोपार्जन के लिए सरकार कि तरफ से 25 हजार रूपये दिया जाय। और सरकार की पंचायती राज्य व्यवस्था जो राशन की दुकानो पर लगाया गया है।उसे जल्द से जल्द  खत्म किया जाय। पूर्व सरकार के द्वारा दुकानदारों पर 3/7 धारा समाप्त हो और जो व्यवस्था इस समय महाराष्ट्र, गोवा, दिल्ली की तरह हम कोटेदारो को राशन तौलकर दिया जाय।  कोटेदारो का वर्षों बकाया पैसा  तुरन्त दिया जाय,जबकि भुगतान करने का आदेश प्रदेश सरकार पूर्व में दिया जा चुका है। शहर मे मशीन मे आये दिन सर्वर की समस्या तथा आधार न बताना समस्या आ रही है। ।कोटेदारो की उपरोक्त समस्याओं का समाधान  अगर जून माह तक नही हुआ तो 21 जुलाई से पूरे प्रदेश के कोटेदार हड़ताल पर जाने को बाध्य होगें।  इस मौके  जिलाध्यक्ष ब्रह्मदेव मिश्रा, जमुना प्रसाद,रमेश जायसवाल , राजकुमार केशरी,रमेश गुप्ता,हरिनारायण तिवारी,विजय,सरबजीत यादव,अशोक कुमार,लक्ष्मी पांडेय,बद्री गुप्ता,संतोष तिवारी,अंजनी पाण्डेय,संदीप मिश्रा,दिवाकर दूबे,आलोक दुबे,रविकान्त पाण्डेय, सहित सैकडो लोग रहे।सम्मेलन का संचालन प्रदेस उपाध्यक्ष गिरीश तिवारी ने किया । आये हुए कोटेदारो का धन्यवाद ज्ञापन देते हुए प्रदेश सचिव शिवशंकर सिंह ने कहा कि हम लोगो की ये मांगे जिलाधिकारी वाराणसी के माध्यम से ये पत्रक मुख्यमंत्री को  दिया जाएगा ।


No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad