वाराणसी का नौवां ब्लाक होगा चौबेपुर - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, May 25, 2018

वाराणसी का नौवां ब्लाक होगा चौबेपुर

वाराणसी जिले का नौवां विकासखंड चौबेपुर जल्द ही अस्तित्व में आ जाएगा। प्रदेश सरकार इसकी तैयारी कर रही है। "चौबेपुर नाम" से नए विकासखंड में चोलापुर और चिरईगांव ब्लाक के गांवों को शामिल किए जाने का प्रस्ताव है। सभी ब्लॉक बनने के बाद तीन दर्जन से ज्यादा गांव के लोगों को विभागीय कार्यों के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी।

बताते चलें कि चिरईगांव और चोलापुर ब्लाक भौगोलिक दृष्टि से बहुत बड़े हैं, चौबेपुर के पास चिरईगांव ब्लॉक की न्याय पंचायत बरथरा कलां बीकापुर और नारायणपुर है। इसके तहत 12 राजस्व गांव आते हैं ,वही चोलापुर की 20 ग्राम पंचायतें चौबेपुर के निकट है।

वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार नए विकासखंड में शामिल होने वाले दोनों ब्लॉकों के प्रस्तावित गांव की जनसंख्या लगभग नब्बे हजार 90,000 है।

नवसृजित ब्लॉक चौबेपुर में यह गांव होंगे ,शामिल प्रस्तावित चौबेपुर विकासखंड में चोलापुर के 26  चिरईगांव के 12 गांव को शामिल किया जाएगा ।इनमें चिरईगांव ब्लाक के परानापुर, कुढ़ाव, व्यासपुर, मोकलपुर, गिरधरपुर, जिगना, डुबकियां, खेतलपुर, खुटहना, हुसेपुर, दनियालपुर, कोदोपुर खुर्द ,मुरीदपुर, अवधीपुर, कटेसर खुर्द, भगवान पुर आते हैं। चोलापुर ब्लाक के गांव में कैथी,पलकहां,  रामपुर, चंद्रावती,भदहां खुदं, चौबेपुर, धौरहरा,कादीपुर कलां, बहरामपुर,गौरा उपरवार, जुझारपट्टी, रसूलपुर, बिनाथीपुर,भगवती पुर,स़ीकण्ठ पुर, गांव शामिल होंगे।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री महेंद्र नाथ पांडे ने अप्रैल महीने में प्रस्ताव भेजा था। सचिव रमेश चंद्र मिश्र ने ग्राम विकास आयुक्त से जल्द रिपोर्ट मांगी है। वही ग्राम विकास आयुक्त ने सी.डी.ओ. को एक सप्ताह में रिपोर्ट सौंपने को कहा है ।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे ने इस संदर्भ में शासन को प्रस्ताव भेजा था प्रदेश सरकार ने इस प्रस्ताव को सैद्धांतिक सहमति के साथ हरी झंडी दे दी है ।

               रिपोर्ट मंडल ब्यूरो जी पी गुप्ता



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad