देशी,अंग्रेजी शराब भट्टी के पास एक लावारिश शव मिलने से हड़कंप मच गया - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, May 23, 2018

देशी,अंग्रेजी शराब भट्टी के पास एक लावारिश शव मिलने से हड़कंप मच गया



मंगलवार, 22 मई 2018 | ई
ग़ाज़ीपुर। गहमर थाना क्षेंत्र के देवल गांव स्थिति देशी,अंग्रेजी शराब भट्टी के पास एक लावारिश शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते  ही मौके पर पहुंंची पुलिस ने शव का निरीक्षण किया। इस दौरान शव के सिर पर गहरा चोट के निशान मिले। जिससे पुलिस ने आशंका जतार्इ है कि किसी वाहन की टक्कर से हादसा हुआ।  मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात 2:30 बजें डायल 100 गस्त के दौरान देवल गांव स्थित शराब भट्टी के सामने से गुजर रहे थे तभी भदौरा-देवल सडक के पटरी पर खुन से लतफत एक पुरुष का शव पड़ा मिला। डायल 100 के कर्मचारियों द्वारा मय   दूरभाष के जरिए सड़क किनारे एक लावारिस का शव के पड़े होने की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी। जिसके बाद सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष रमेश कुमार हमराहियों संग घटनास्थल पर पहुंचे। जहां करीब 42 वर्ष उम्र के एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था, जिसका सिर एक किनारे से पिचका हुआ था। जिससे पुलिस संभावना जता रही है कि किसी वाहन की चपेट में आकर व्यक्ति की मौत हुर्इ है। शव को थाना लाकर मंगलवार की सुबह आस-पास के लोगों से मृतक की पहचान कराने की कोशिश की गई मृतक के जेब से 20 रुपया व एक खैनी की डिब्बा मिला मृतक का रंग गेहूंआ लंबाई लगभग पांच फुट, लंबी अधपकी दाढ़ी व बाल था, रंगीन छिटदार लूंगी, मैचों का अंडरबीयर, चेकदार रंगीन शर्ट पहना हुआ था। प्रभारी थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि आस पड़ोस के लोगों का कहना है कि मृतक विक्षिप्त था और कुछ रोज से वहां दिखाई दे रहा था। उसकी शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है


No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad