पचास लाख के घोटाले का आरोप ग्राम प्रधान व सचिव पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, May 21, 2018

पचास लाख के घोटाले का आरोप ग्राम प्रधान व सचिव पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी



iBN समाचार 21/5/2018

 (गाजीपुर) स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के डोडसर  ग्राम प्रधान रामबली यादव व सचिव राजेश कुमार के खिलाफ मरदह थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इन दोनों के खिलाफ स्वच्छ भारत मिशन के तहत बन रहे शौचालय में ₹5000000:  रुपए पचास लाख के घोटाले का आरोप हैमुकदमा दर्ज होने के बाद ग्राम प्रधान व सचिव पर गिरफ्तारी की तलवार लटक लटक गई है। इसे लेकर  गांव की गवई राजनीति गरमा गई है।

 बता दें मिडिया के खबर व शिकायतो का संग्यान लेते हुए तत्कालीन मुख्य विकास अधिकारी चंद्र विजय सिंह ने पिछले 11 जनवरी को डोडसर गांव में निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्हें शौचालय निर्माण में काफी अनियमितता मिली।बिलकूल मानक को दरकिनार करते हूए शौचालय कि दिवार नं. वन ईट की जगह अन्य ईट का प़योग किया। कही शौचालय की उचाई कम , फाटक टूटा, और अन्य मानको की अनदेखी ऐसा प्रतीत हुआ कि शौचालय निर्माण की केवल खानापूर्ति की गई है ।इसके बाद सीडीओ ने इस गांव में आवंटित हुए कुल 535 शौचालयों की सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी बृजेश कुमार से जांच कराई। जांच रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया शौचालय निर्माण में लाखों रुपए की धाधली पाई गई।
यहरिपोर्टजिलाधिकारी को सौंप दी गई। इसके बाद संबंधित ग्राम प्रधान सचिव को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया स्पष्टीकरण तो आया लेकिन संतोषजनक नहीं था।बल्कि गोल मटोल उत्तर था।
इस पर जिलाधिकारी के बालाजी ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया था ।
इस पर अमल करते हुए एडीओ पंचायत मरदह नंदलाल गुप्ता ने ग्राम प्रधान व सचिव के खिलाफ शनिवार की शाम थाने में तहरीर दी। इस बाबत मरदह थाना अध्यक्ष संपूर्णानंद राय ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही  तत्काल की जाएगी।

                          रिपोर्ट मंडल ब्यूरो जी पी गुप्ता


No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad