बरसठी (जौनपुर) थानान्तर्गत तेज रफ्तार मैजिक ने चाचा-भतीजे को मारी टक्कर गोपालपुर गांव के पास गोपालपुर निवासी राज कुमार मौर्य पुत्र नंदलालमौर्य उम्र 45 वर्ष सड़क के किनारे खड़े होकर अपने चाचा लालता प्रसाद मौर्य पुत्र हरिहर उम्र 65 वर्ष से बात कर रहे थे कि निगोह की तरफ से सरकारी दुकान की शराब लादकर आ रही तेज रफ्तार टाटा मैजिक यू पी 62 ए टी अनियंत्रित होकर चाचा भतीजे को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे राजकुमार मौर्य की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चाचा लालता प्रसाद को इलाज के लिए जौनपुर ले जा रहे थे कि रास्ते मे ही वह भी डैम तोड़ दिए। प्राप्तजानकारी के अनुसार राज कुमार मौर्य अपने घर के सामने खड़े होकर अपने चाचा लालता जो मुंबई से आये थे ,खड़े होकर बात कर रहे थे निगोह कि तरफ से आ रही तेज रफ्तार टाटा मैजिक आकर सीधे चाचा भतीजे को टक्कर मार दी जिससे राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि लालता को अस्पताल ले जाने के लिए ग्रामीणों 108 एम्बुलेंस को फोन किया किन्तु डेढ़ घंटे बिलम्ब से एम्बुलेंस आयी जिससे लालता की भी मौत हो गई ।काश एम्बुलेंस समय पर आ गई होती तो लालता मौर्य को बचाया जा सकता था ।एम्बुलेंस की इस निष्क्रियता से ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है ।मैजिक चालक घटना के बाद मैजिक छोड़कर फरार हो गया ।इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने निगोह गोधना मार्ग को जाम कर दिया । सूचना पर बरसठी पुलिस के अलावा मीरगंज ,रामपुर ,पंवारा की पुलिस मौके मौजूद है ।मड़ियाहूं उपजिलाधिकारी ,क्षेत्राधिकारी भी मौके पर मौजूद है ।समाचार लिखे जाने तक न तो जाम खत्म हुआ है और न ही शवों का पंचनामा ही हुआ है। गांव तथा क्षेत्रीय जनता की जबरदस्त भीड़ मौके पर मौजूद है
बरसठी (जौनपुर) थानान्तर्गत तेज रफ्तार मैजिक ने चाचा-भतीजे को मारी टक्कर गोपालपुर गांव के पास गोपालपुर निवासी राज कुमार मौर्य पुत्र नंदलालमौर्य उम्र 45 वर्ष सड़क के किनारे खड़े होकर अपने चाचा लालता प्रसाद मौर्य पुत्र हरिहर उम्र 65 वर्ष से बात कर रहे थे कि निगोह की तरफ से सरकारी दुकान की शराब लादकर आ रही तेज रफ्तार टाटा मैजिक यू पी 62 ए टी अनियंत्रित होकर चाचा भतीजे को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे राजकुमार मौर्य की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चाचा लालता प्रसाद को इलाज के लिए जौनपुर ले जा रहे थे कि रास्ते मे ही वह भी डैम तोड़ दिए। प्राप्तजानकारी के अनुसार राज कुमार मौर्य अपने घर के सामने खड़े होकर अपने चाचा लालता जो मुंबई से आये थे ,खड़े होकर बात कर रहे थे निगोह कि तरफ से आ रही तेज रफ्तार टाटा मैजिक आकर सीधे चाचा भतीजे को टक्कर मार दी जिससे राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि लालता को अस्पताल ले जाने के लिए ग्रामीणों 108 एम्बुलेंस को फोन किया किन्तु डेढ़ घंटे बिलम्ब से एम्बुलेंस आयी जिससे लालता की भी मौत हो गई ।काश एम्बुलेंस समय पर आ गई होती तो लालता मौर्य को बचाया जा सकता था ।एम्बुलेंस की इस निष्क्रियता से ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है ।मैजिक चालक घटना के बाद मैजिक छोड़कर फरार हो गया ।इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने निगोह गोधना मार्ग को जाम कर दिया । सूचना पर बरसठी पुलिस के अलावा मीरगंज ,रामपुर ,पंवारा की पुलिस मौके मौजूद है ।मड़ियाहूं उपजिलाधिकारी ,क्षेत्राधिकारी भी मौके पर मौजूद है ।समाचार लिखे जाने तक न तो जाम खत्म हुआ है और न ही शवों का पंचनामा ही हुआ है। गांव तथा क्षेत्रीय जनता की जबरदस्त भीड़ मौके पर मौजूद है
No comments:
Post a Comment