नंदगंज, गाजीपुर: कल शाम 5 बजे नंदगंज थाना क्षेत्र में सिहोरी गांव निवासी बी.एन.राय के सबसे छोटे पुत्र अखिलेश कुमार राय उर्फ शकुनि का शव संदिग्ध हालात में नई बस्ती के काली मंदिर में लटका हुआ पाया गया। स्थानीय लोगों ने शव को लटका देखा तो होश उड़ गए, क्योंकि युवक दोपहर के समय बदहवास स्थिति में पश्चिमी रेलवे क्रांसिंग के पास मुमताज मास्टर तथा अरमान उर्फ मंगरु नाई के घर में भी प्रवेश कर गया था। सुबह तकरीबन 11:00 बजे अभिषेक नंदगंज रेलवे स्टेशन पर घूमता दिखाई दिया, वहाँ संतोष जायसवाल द्वारा पूछे जाने पर अभिषेक ने अपने ऊपर जान का खतरा बताया। इसकी जानकारी संतोष ने उसके पिता वंशनारायण राय को फोन पर सूचना दी थी। सूचना मिलने के एक घंटे तक जब अभिभावक स्टेशन पर नहीं पहुंचे तो उक्त युवक वहाँ से अन्यत्र चला गया। शाम के समय उक्त युवक का शव ईशोपुर-नई बस्ती रोड पर स्थित मां काली मंदिर में लटकता मिला। शव का पैर जमीन से सटा देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे उसे कहीं अन्यत्र मारकर आत्महत्या का रुप देने के लिए फांसी से लटका दिया गया हो।
नंदगंज, गाजीपुर: कल शाम 5 बजे नंदगंज थाना क्षेत्र में सिहोरी गांव निवासी बी.एन.राय के सबसे छोटे पुत्र अखिलेश कुमार राय उर्फ शकुनि का शव संदिग्ध हालात में नई बस्ती के काली मंदिर में लटका हुआ पाया गया। स्थानीय लोगों ने शव को लटका देखा तो होश उड़ गए, क्योंकि युवक दोपहर के समय बदहवास स्थिति में पश्चिमी रेलवे क्रांसिंग के पास मुमताज मास्टर तथा अरमान उर्फ मंगरु नाई के घर में भी प्रवेश कर गया था। सुबह तकरीबन 11:00 बजे अभिषेक नंदगंज रेलवे स्टेशन पर घूमता दिखाई दिया, वहाँ संतोष जायसवाल द्वारा पूछे जाने पर अभिषेक ने अपने ऊपर जान का खतरा बताया। इसकी जानकारी संतोष ने उसके पिता वंशनारायण राय को फोन पर सूचना दी थी। सूचना मिलने के एक घंटे तक जब अभिभावक स्टेशन पर नहीं पहुंचे तो उक्त युवक वहाँ से अन्यत्र चला गया। शाम के समय उक्त युवक का शव ईशोपुर-नई बस्ती रोड पर स्थित मां काली मंदिर में लटकता मिला। शव का पैर जमीन से सटा देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे उसे कहीं अन्यत्र मारकर आत्महत्या का रुप देने के लिए फांसी से लटका दिया गया हो।
No comments:
Post a Comment