गाजीपुर करंडा खंड विकास के संयुक्त खंड विकास अधिकारी रामबहादुर राम की पोस्टिंग 15 फरवरी 2018 ईस्वी को हुई। इसके पहले वे भदौरा के वीडियो थे। इनको प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण, मनरेगा, 14 वां व चतुर्थ वित्त एवं वृद्धावस्था, विधवां, दिव्यांग पेंशन स्वीकृत करने का अधिकार है।
वीडियो राम बहादुर राम ने मीडिया को बताया कि सत्र 2016-17 व सत्र 2017- 18 ई0 में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण बनवाने का लक्ष्य 104 मिला था।लेकिन 103 आवास की तृतीय किस्त मिल मिल गई। तीन आवासों में बसंत पट्टी व दीनापुर और सीता पट्टी की एक-एक आवास की छत नहीं पड़ी है।बाकि सभी आवास कम्लीट हैं।
स्वच्छ भारत मिशन से बनने वाले शौचालय का काम एडीओ पंचायत देखते हैं । जिनका स्थानान्तरण हो गया है ।अभी मेडिकल लिव पर है।रिलीव नही हुए ।नये ए.डी.ओ. पंचायत रमेश चन्द गुप्ता आज चाजं लेने वाले हैं ।करंडा ब्लॉक में ओडीएफ गांव एक भी नहीं हुआ है।
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर वीडियो ने बताया कि किसी प्रकार की, किसी प्रधान व ब्लॉक के किसी कर्मचारी की एक भी शिकायत अभी तक नहीं मिली हैं। शिकायत मिलने पर उनको उचित कड़ी कार्यवाही की संस्तुति व एफ. आइ.आर.दर्ज करवाई जाएगी।
*साथ ही अपनी व्यथा सुनाते हुए राम बहादुर राम* वीडियो ने भावुक होते हुए कहा कि ब्लॉक में चार पहिया गाड़ी नहीं है। जबकि करंडा व देवकली ब्लाक के लिए बोलेरो लखनऊ से एक साथ आई थी। देवकली ब्लाक को मिल गई। पता नहीं क्यों, करंडा ब्लॉक को नहीं मिली। इसके बारे में पी.डी. विजय प्रकाश वर्मा से बात की गई तो उनका कहना है। फोर व्हीलर बोलेरो अवेलेबल है। उसको वीडियो मंगा लें, और खर्च 14वां वित्त व राज्य बित्त के पैसे से करें। अब देखिए कब तक वीडियो गाड़ी मंगवाते हैं कि संकोच ही में रह जाते हैं। वैसे वीडियो रामबहादुर राम मृदुभाषी व बहुत ही संकोची उदार प्रवृति के व्यक्ति हैं ।साथ ही अपने क्षेत्र का दौरा आज भी मोटरसाइकिल से करने जाते हैं। उनको फोर व्हीलर शासन से नहीं मिली ।इसकी तो कसक है लेकिन क्षेत्र का दौरा मोटरसाइकिल से करने में पीछे नहीं रहते l ताकि बिकास कायं बाधित न हो।
वीडियो राम बहादुर राम ने मीडिया को बताया कि सत्र 2016-17 व सत्र 2017- 18 ई0 में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण बनवाने का लक्ष्य 104 मिला था।लेकिन 103 आवास की तृतीय किस्त मिल मिल गई। तीन आवासों में बसंत पट्टी व दीनापुर और सीता पट्टी की एक-एक आवास की छत नहीं पड़ी है।बाकि सभी आवास कम्लीट हैं।
स्वच्छ भारत मिशन से बनने वाले शौचालय का काम एडीओ पंचायत देखते हैं । जिनका स्थानान्तरण हो गया है ।अभी मेडिकल लिव पर है।रिलीव नही हुए ।नये ए.डी.ओ. पंचायत रमेश चन्द गुप्ता आज चाजं लेने वाले हैं ।करंडा ब्लॉक में ओडीएफ गांव एक भी नहीं हुआ है।
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर वीडियो ने बताया कि किसी प्रकार की, किसी प्रधान व ब्लॉक के किसी कर्मचारी की एक भी शिकायत अभी तक नहीं मिली हैं। शिकायत मिलने पर उनको उचित कड़ी कार्यवाही की संस्तुति व एफ. आइ.आर.दर्ज करवाई जाएगी।
*साथ ही अपनी व्यथा सुनाते हुए राम बहादुर राम* वीडियो ने भावुक होते हुए कहा कि ब्लॉक में चार पहिया गाड़ी नहीं है। जबकि करंडा व देवकली ब्लाक के लिए बोलेरो लखनऊ से एक साथ आई थी। देवकली ब्लाक को मिल गई। पता नहीं क्यों, करंडा ब्लॉक को नहीं मिली। इसके बारे में पी.डी. विजय प्रकाश वर्मा से बात की गई तो उनका कहना है। फोर व्हीलर बोलेरो अवेलेबल है। उसको वीडियो मंगा लें, और खर्च 14वां वित्त व राज्य बित्त के पैसे से करें। अब देखिए कब तक वीडियो गाड़ी मंगवाते हैं कि संकोच ही में रह जाते हैं। वैसे वीडियो रामबहादुर राम मृदुभाषी व बहुत ही संकोची उदार प्रवृति के व्यक्ति हैं ।साथ ही अपने क्षेत्र का दौरा आज भी मोटरसाइकिल से करने जाते हैं। उनको फोर व्हीलर शासन से नहीं मिली ।इसकी तो कसक है लेकिन क्षेत्र का दौरा मोटरसाइकिल से करने में पीछे नहीं रहते l ताकि बिकास कायं बाधित न हो।
No comments:
Post a Comment