बारा । प्रशासन की सुस्ती कहे या चोरो का हौसला बुलंद , विगत एक माह के अंदर थाना क्षेत्र में दर्जनों चोरी की घटनाये घटने के बाद भी अभी तक पुलिस द्वारा एक भी घटना का ना तो खुलासा हुआ और न ही चोर हत्थे चढ़े। गुरुवार की रात थाना क्षेत्र के हरकरनपुर गाव में हौशला बुलंद चोरो ने सेंध लगाकर हजारों रुपये नकद के साथ साथ जेवर , कपड़े एव खाने पीने की चीजों पर अपना हाथ साफ कर गए और पीड़ित परिवार को इसकी भनक तक नही लगी। सुबह जब पीड़ित परिवार सो कर उठा तो घर का नजारा देख कर उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई और उन्होंने आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी के अनुसार हरकरनपुर निवासी विनोद गुप्ता पुत्र जगदीश गुप्ता चाय और समोसे की दुकान चलाते है। गुरुवार की रात वह और उनका परिवार रोज की भांति खाना खा कर बाहर आंगन में सोने चला गया कि मौका पा कर चोरो ने पीछे की दीवार में सेंध लगाकर चोरी कर लिए। थाने में दिए गए तहरीर के मुताबिक पचास हजार रुपये नकद के साथ साथ , जेवर,कपड़े,गेंहू ,चावल आदि चोर ले गए है।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक बालमुकुंद मिश्र ने बताया कि मामले की जांच कर करवाई की जाएगी वही पर प्रशाशन की सुस्ती से भय की स्थिति उत्पन्न हो गयी है
बारा । प्रशासन की सुस्ती कहे या चोरो का हौसला बुलंद , विगत एक माह के अंदर थाना क्षेत्र में दर्जनों चोरी की घटनाये घटने के बाद भी अभी तक पुलिस द्वारा एक भी घटना का ना तो खुलासा हुआ और न ही चोर हत्थे चढ़े। गुरुवार की रात थाना क्षेत्र के हरकरनपुर गाव में हौशला बुलंद चोरो ने सेंध लगाकर हजारों रुपये नकद के साथ साथ जेवर , कपड़े एव खाने पीने की चीजों पर अपना हाथ साफ कर गए और पीड़ित परिवार को इसकी भनक तक नही लगी। सुबह जब पीड़ित परिवार सो कर उठा तो घर का नजारा देख कर उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई और उन्होंने आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी के अनुसार हरकरनपुर निवासी विनोद गुप्ता पुत्र जगदीश गुप्ता चाय और समोसे की दुकान चलाते है। गुरुवार की रात वह और उनका परिवार रोज की भांति खाना खा कर बाहर आंगन में सोने चला गया कि मौका पा कर चोरो ने पीछे की दीवार में सेंध लगाकर चोरी कर लिए। थाने में दिए गए तहरीर के मुताबिक पचास हजार रुपये नकद के साथ साथ , जेवर,कपड़े,गेंहू ,चावल आदि चोर ले गए है।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक बालमुकुंद मिश्र ने बताया कि मामले की जांच कर करवाई की जाएगी वही पर प्रशाशन की सुस्ती से भय की स्थिति उत्पन्न हो गयी है
No comments:
Post a Comment