iBN समाचार 19/05/2018
गाजीपुर। शनिवार को कर्नाटक में हुए सियासी घटनाक्रम का लाभ भले कांग्रेस और जेडीएस को मिले लेकिन सपा भी इससे कम उत्साहित नहीं है। उसे भी भाजपा पर सीधा हमला करने का मौका मिल गया है। समाजवादी युवजन सभा(सयुस) के पूर्व राष्ट्रीय सचिव संतोष यादव ने कहा कि बेशक यह जो कुछ भी हुआ है वह एक राज्य विशेष में हुआ है लेकिन इसका संदेश पूरे भारत में गया है। भाजपा की हार भारतीय राजनीति में धनबल और सत्तापल पर जनमत की जीत है। भाजपा को अब मुगालते में नहीं रहना चाहिए कि उसकी तरह दूसरे दल राजनीति को महज कारोबार नहीं मानते। गाजीपुर आजकल डॉट कॉम से बातचीत में उन्होंने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश में गोरखपुर तथा फूलपुर में हार और अब कर्नाटक में थुक्का-फजीहत से भाजपा को सबक लेना होगा। उसे अंदाजा मिल गया होगा कि अब भारत का जनमानस पूरी तरह उसके खिलाफ खड़ा हो चुका है। मालूम हो कि सयुस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव संतोष यादव सपा मुखिया अखिलेश यादव की कोर टीम में शामिल हैं। वह गाजीपुर संसदीय सीट के लिए पार्टी टिकट के प्रमुख दावेदार हैं। गुरुवार को वह नंदगंज क्षेत्र के सहेड़ी गांव पहुंचे थे। जहां वाराणसी में फ्लाईओवर हादसे में मारे गए एक ही परिवार के तीन सदस्यों के आश्रितों से मिले। फिर वह उसी हादस में मारे गए मुड़वल के वीरेंद्र यादव के घर पहुंचे। पीड़ित परिवार का ढांढ़स बंधाए। कहे कि इस दुख की घड़ी में उनके साथ सपा मुखिया अखिलेश यादव खड़े हैं। उसके बाद श्री यादव सैदपुर पहुंचे। वहां पं.आत्मा राम पांडेय स्मृति रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किए। इस मौके पर उनके साथ कमलेश राय, तहसीन अहमद, बचनू यादव, पंकज यादव, रामनिवास यादव, कमलेश यादव, पांचू यादव, बाबी चौधरी, तनवीर अहमद, जुगनू यादव, राहुल यादव आदि थे।
No comments:
Post a Comment