ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति उत्तर प्रदेश के आवाहन पर पंचायत सचिवों का कार्य से बहिष्कार - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 29, 2018

ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति उत्तर प्रदेश के आवाहन पर पंचायत सचिवों का कार्य से बहिष्कार

गाजीपुर ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम/ विकास अधिकारी समन्वय समिति उत्तर प्रदेश के आवाहन पर पंचायत सचिवों का कार्य बहिष्कार आज लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। समन्वय समिति का समर्थन देने का ऐलान करते हुए, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद गाजीपुर के जिला अध्यक्ष अंबिका प्रसाद दुबे ने पंचायत सचिवों को 3 सूत्री मांगों को नैतिक समर्थन प्रदान किया। एवं जिले के आला अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि इस आंदोलन में सम्मिलित यदि किसी भी कर्मचारी के विरुद्ध कोई कार्यवाही होती है। तो कर्मचारी  संगठन शासन एवं प्रशासन की ईट से ईट बजा देंगेबृहद आंदोलन की रूपरेखा कल दिनांक 30 मार्च 2018 ई0  को की जाएगी।

अंबिका प्रसाद दुबे अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद गाजीपुर ने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति उत्तर प्रदेश का विगत दिनों से 3 सूत्री मांगों मंगवाने के लिए खड़ा हुआ है ।जिले के सभी सेक्रेटरी आंदोलन में हैं, सभी विकासखंडों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। जन्म मृत्यु सर्टिफिकेट ,कुटुम्ब रजिस्टर की नकल और भी जरूरत के फरियादी विकास खंडों का चक्कर लगाकर हलकान हैं।

बता दे 3 सूत्री मांग में प्रारंभिक ग्रेड पे 2800 के सापेक्ष रुपया ₹29200 :मूल वेतन करने भर्ती की योग्यता स्नातक एवं 3 लेवल करने एवं पदोन्नति के बाद के पद बढ़ाकर 30% करने के लिए 10 वर्ष से 16 वर्ष तक 26 वर्ष की सेवा पूर्ण पद का वेतनमान देने की मांग को लेकर तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार एवं सामूहिक अवकाश के निर्णय पर अडिग है। यदि इसके उपरांत भी उत्तर प्रदेश सरकार पंचायत सचिवों की मांग पर .सकारात्मक निर्णय नहीं लेती है। तो भविष्य में स्थिति और विभत्स होगी। जिसकी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार व आला अधिकारियों की होगी।

आंदोलन कर्ताओं में मुख्य रुप से रामराज कुशवाहा ,बैजनाथ त्रिपाठी, सूर्यभान राय, संजय सिंह, हरि मोहन सिंह, कंचन कुमार जायसवाल, शिव प्रकाश त्रिपाठी, संजय यादव, इत्यादि लोग थे ।
संगठन के अध्यक्ष ने बताया कि कल दिनांक 30 मार्च 18ई0 को समस्त पंचायत सचिव सामूहिक अवकाश पर कार्य बहिष्कार करते हुए आरटीआई प्रांगण मेंसुबह: 10:30 पर एक होकर आंदोलन करेंगे ,व अगली रणनीति पर चर्चा करेंगे।


No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad