27 मई 2018 iBN SAMACHAR
ग़ाज़ीपुर। सैदपुर - घण्टो जाम की समस्या से सैदपुर वासी परेशान इसके लिए अधिकारी भी ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। जाम में जहां मरीज कराहते रहते हैं वहीं राहगीरों को आने जाने में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। यहां पर जाम लगने के कई कारण हैं। प्रशासन अभियान चलाकर इस समस्या का समाधान कर सकता है। लेकिन अभी तक कोई ठोस पहल नहीं हो रही है। इसी समस्या को लेकर स्थानीय सैदपुर विधायक सुभाष पासी ने जिलाधिकारी को पत्र सौपा। रविवार को विधायक प्रतिनिधि आशु दुबे ने जाम की समस्या को लेकर विधायक का पत्र जिलाधिकारी को सौंपा। विधायक सुभाष पासी ने अपने पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी को एनएच 29 पर जाम की समस्या से अवगत कराते हुए कार्यवाही की अपेक्षा की है। साथ ही में सैदपुर चंदौली गंगा सेतु पर जाम की वजह से खड़े हो रहे भारी वाहनों के चलते हादसे की आशंका भी जताई है। सैदपुर विधायक ने बताया कि हमे डर है कि स्व0 रामकरन गंगा सेतु पर खड़े हो रहे भारी वाहनों से वाराणसी हादसे की पुनरावृत्ति न हो जाये।
No comments:
Post a Comment