इस वक्त जौनपुर से बड़ी खबर आ रही है। जौनपुर के मछलीशहर तहसील कोर्ट मे पत्नी ने अपने पति की चप्पल से जमकर पिटाई किये जाने का लाईव तस्वीर कैमरे मे कैद हुआ है। तलाकनामा के दौरान अचानक पत्नी अपने हाथ मे चप्पल लेकर पति की पिटाई करना शुरू कर दी। तस्वीरो मे साफ देख सकते है। इस दौरान तहसील परिसर मे हड़कंप मचा रहा। पिटाई के दौरान ही एक युवक ने अपने मोबाईल मे पत्नी द्वारा पिटाई करते समय का विजुअल बना लिया। सोशल मीडिया पर वायरह होने लगा। जानकारी के मुताबिक महराजगंज थाना क्षेत्र के नहरपुर दुगौली गांव की रहने वाली रेशमा की शादी मछलीशहर कोतवाली थाना के मुस्तफाबाद निवासी खुर्शीद से 2004 मे हुआ था। संतान नही पैदा होने पर आये दिन पती-पत्नी के बीच विवाद होता रहता था। आज तहसील परिसर मे तलाकनामा के लिए आये। तलाकनामा लिखा गया। उसके बाद दोनो ने साईन भी किये। उसे बाद पत्नी गुस्से मे अचानक चप्पल लेकर कोर्ट परिसर मे ही पति की धुनाई करने लगी। बाद मे महिला अपने परिजनो के साथ घर चली गई।
* रिपोर्ट - विकास तिवारी जौनपुर*
No comments:
Post a Comment