नैसरा गांव में बनेगा ट्रामा सेन्टर - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, May 20, 2018

नैसरा गांव में बनेगा ट्रामा सेन्टर






देवकली। ब्लॉक क्षेत्र के नैसारा व दवेपुर गांव में जल्द ही ट्रामा सेंटर बनेगा। इसके लिए ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सच्चेलाल यादव ने दमदार पहल की है। उनकी पहल पर सीएमओ जीसी मौर्य ने शनिवार को नैसारा व दवोपुर में सिंचाई विभाग की खाली पड़ी जमीन का निरीक्षण किया।
निरीक्षण कि दौरान कहा कि उक्त सेंटर इस जमीन पर बना तो बनने वाले फोरेलेन मार्ग के किनारे होने के कारण क्षेत्रीय सहित दूरदराज के मरीजों को भी बेहद लाभ होगा। इसके अलावा उक्त भूमि करीब साढ़े 5 बीघे में फैली है जिसमें बनने वाला ट्रामा सेंटर काफी फैलाव वाला होगा। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने बताया कि इतनी भूमि पर्याप्त है। यहां आवागमन की भी सुविधा है। कहा कि भूमि को उपलब्ध कराने में कोई अड़चन आई तो उसे दूर करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। इसके साथ ही ब्लाक परिसर में बन रहे 30 बेड के अस्पताल को पूरा करने के लिए धन आवंटित कर दिया गया है। इस दौरान उनके साथ नैसारा ग्राम प्रधान राणा यादव, दवोपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महेन्द्र यादव, संतोष यादव, चाड़ीपुर ग्राम प्रधान पवन कुमार आदि मौजूद थे।


No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad