नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंदगंज के भवन में संचालित - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, May 14, 2018

नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंदगंज के भवन में संचालित

नंदगंज / गाजीपुर: प्राचीन आयुर्वेद पद्धति के तहत रोगियों के इलाज के लिए खुले राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय को अभी खुद का भवन तो नहीं मिल सका है, परंतु इस बार इसकी जगह बदल चुकी है और अब यह नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंदगंज के भवन में ही संचालित हो रहा है। यहां जगह की कमी के कारण सामान रखने के लिए बगल वाले कमरे को स्टोर के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। यह राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पहले बाजार के सनब्लूम एकेडमी वाली गली के एक भवन में संचालित होता था। उसके बाद यह अस्पताल अब एनपीएचसी में चला गया है। राजकीय आयुर्वेदिक एवं चिकित्सालय में जगह की कमी होने के कारण तीन अलग-अलग कमरों में यह अस्पताल चल रहा है, लेकिन मरीजों को भर्ती करने की नौबत कभी-कभार ही आती है। चिकित्सक ए.के.यादव ने बताया कि वह प्रतिदिन 25-30 मरीजों को देखते हैं और उनके लिए आयुर्वेदिक दवाएं स्टोर में उपलब्ध हैं।


No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad