गाजीपुर। मासूम बालक को बदमाशों ने पीटकर मौत के घाट उतार दिया। यह घटना गहमर थाना क्षेत्र के कर्मनाशा नदी के किनारे सायर गांव की है। बताया जाता है कि गांव निवासी सुभाष यादव की पत्नी संतरा देवी अपने बालक प्रवीण यादव उर्फ अमन आठ वर्ष के साथ गुरुवार की रात अपने घर में सोई हुई थी। उसी समय मुंह बांधे दो लोग आये और संतरा देवी के साथ जोर-जबरदस्ती करने लगे लेकिन संतरा देवी के विरोध करने पर एक ने घर में घुसकर बालक को बैट से सिर पर मार कर मौत के घाट उतार दिया। बताते चले कि संतरा देवी का पति सुभाष का ससुराल बिहार राज्य के राजापुर थाना क्षेत्र में है। संतरा देवी आठ मई को अपने मायके से घर आयी हुई थी। उसका पति सुभाष ट्रक ड्राइवर है और इस समय वह चंडीगढ़ में है। बालक के हत्या की सूचना मिलते ही गहमर पुलिस मौके पर पहुंचकर छनबीन कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि बालक की हत्या अवैध संबंध में हुई है।
Post Top Ad
Friday, May 11, 2018
कलयुगी मां के चक्कर में बालक की पीट-पीटकर हुई हत्या.......
Tags
# Break
# अपराध
# गाजीपुर

About Sunny
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
गाजीपुर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment