गाजीपुर। एक मई को मजदूर दिवस के रूप मे समन्वय समिति जनपद शाखा गाजीपुर ने 1 मई को श्रम दिवस मानते हुए सिचाई विभाग चौराहा से विशाल जुलूस निकलते हुए सरजू पाण्डेय पार्क पहुच कर पाँच सूत्रीय मांगो का ज्ञापन जो मुख्यमंत्री को संबोधित कर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे जिला श्रमिक समन्वय समिति के जिलाध्यक्ष अंबिका दुबे केंद्र व राज्य सरकार के कर्मचारी शिक्षक व श्रमिक विरोधी नीतियो की घोर आलोचना की और चेताया कि यदि श्रमिक वर्ग की अनदेखी की गई तो हम सरकार का मिशन 2019 सफल नहीं होने देंगे। समन्वय समिति के आंदोलन मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले संगठनो मे से प्रमुख रूप से यू॰पी॰एम॰एस॰आर॰ए, विधुत तकनीकी, कर्मचारी एकता संघ, ग्रामीण सफाई कर्मी वेलफेयर सोसाइटी, ग्राम रोजगार सेवक, बी॰टी॰सी॰ शिक्षक एशोसिएशन, मनरेगा क्रमिक संघ, ग्राम विकास व ग्राम पंचायत अधिकारी संघ, बैंक, बीमा, प्राथमिक पूर्व मध्यमिक जूनियर शिक्षक, जिला पंचायत कोशगार, कलेक्ट्रेट, वन विभाग, राजकीय वहाँन चालक संघ आदि संघ शामिल रहें। इस धरना प्रदर्शन मे मुख्य रूप से अनंत सिंह, डॉ॰ दुर्गेश सिंह, दिनेश यादव, अरविंद कुशवाहा, जय प्रकाश पाण्डेय, ओमप्रकाश यादव, प्रमोद मिश्रा, सुभाष सिंह, जमुना यादव, चंद्रिका यादव, अशोक सिंह, राजेश, संजय दुबे, गजेन्द्र राम, क्षौरभ पाण्डेय आदि लोग सम्मिलित रहे। धारना सभा कि अध्यक्षता अंबिका दुबे व राव वीरेंद्र ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम का संचालन मो॰अफजल ने किया।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment