4 सालों के विकास का लेखा जोखा - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, May 28, 2018

4 सालों के विकास का लेखा जोखा





गाजीपुर में गतिशील गाजीपुर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।शहर के लंका मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में गाजीपुर में हुये विकास कार्यों की प्रदर्शनी लगायी गई।कार्यक्रम के दौरान जनसभा को रेल एवं संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने संबोधित किया।कार्यक्रम के दौरान रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने अपने संसदीय क्षेत्र गाजीपुर की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।कार्यक्रम में मनोज सिन्हा ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में कराये गये विकास कार्यों का लेखा जोखा और उपलब्धियां जनता के सामने पेश किया।इस मौके पर लोगों को संबोधित कते हुये मनोज सिन्हा ने कहाकि पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार लगातार पूरे देश के विकास में जुटी हुई है।उन्होने दावा किया कि मोदी सरकार ने 4 वर्ष के कार्यकाल में अभूतपूर्व विकास कार्य किये हैं।उन्होने कहाकि साफ नियत सही विकास का नारा देकर पीएम मोदी ने सभी के समान विकास को सुनिश्चित किया है।कार्यक्रम के दौरान रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने गाजीपुर में करोड़ो की लागत की करीब सौ योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।प्रदर्शनी में देश के तमाम प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल ने इस दौरान प्रस्तावित व बन रहीं 111 सड़कों व 65 शौचालयों का शिलान्यास व लोकार्पण किया। लंका मैदान में उमड़ी भीड़ को देखकर मुख्य अतिथि गदगद दिखे।


No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad