28 और 29 मई को कोई विकासखंड पर नहीं जाएगा - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 29, 2018

28 और 29 मई को कोई विकासखंड पर नहीं जाएगा

                    
                       वीडियो देखें👍👍👍👍

गाजीपुर  विकास भवन  से सहायक विकास खंड अधिकारी संघ ने आवाहन किया है कि समस्त  सम्मानीत सहायक विकास अधिकारी पंचायत एवं समस्त खंड विकास अधिकारी महोदय , apo, महोदय, sbm के भाइयों , रो0 से0 भाइयों, समस्त कम्यूटर ऑपरेटर, तथा विकास से जुड़े समस्त भाइयो/ बहनों से  से अनुरोध है कि ग्राम पंचायत सचिव के आंदोलन को देखते हुए  कृपया  किसी भी प्रकार के एमआईएस या मस्टररोल भरने हेतु  शौचालय की अथवा किसी भी प्रकार की टैगिंग करने  हेतु किसी के ऊपर दबाव न बनाया जाए। तथा जो व्यक्ति अधिकृत नहीं है। उसके हस्ताक्षर से मास्टर रोल न भरवाया जाए। यदि ऐसा होता है तो यह समझा जायेगा कि ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी के आंदोलन को दबाने में आप का भी सहयोग है। आप लोगो द्वारा ऐसा न किया जाय ।
कृपया सहयोग दें, और हम से सहयोग लें,

दूसरी बात  जनपद गाजीपुर के समस्त ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी  सामूहिक अवकाश पर रहेंगे । कहीं किसी को संशय ना हो  अवकाश का मतलब अवकाश होता है । 28 और 29 मई को  कोई विकासखंड पर नहीं जाएगा ,या किसी प्रकार का काम नहीं करेगा  30 तारीख को 10:00 बजे  विकास भवन पर उपस्थित होना है। उसके बाद अगला निर्णय लिया जाएगा । प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर आप लोग जानते हैं  2 जून को उपवास है । 5 जून से प्रदेश मुख्यालय पर आमरण अनशन होगा 6 जून से यदि हमारी मांगे नहीं मानी गई तो पूरे प्रदेशमेंअनिश्चितकाल के लिए कार्य बंद होगा।

 हमारी मांगे पूरी हो, चाहे जो मजबूरी हो ।। जय हिंद,जय संगठन।

बता दे  यह  वक्तब्य संगठन के महामंत्री सूर्य भान राय दी है।


No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad